Swara Bhaskar ने Sushant Singh Rajput की Family से मांगी माफी, बताई ये वजह | वनइंडिया हिंदी

2020-07-22 873

Swara Bhaskar apologizes to Bollywood Actor Sushant Singh Rajput's Family, know why. The debate over nepotism has intensified since the death of Sushant Singh Rajput. Swara Bhaskar has apologized to Sushant's family. Swara tweeted I think we should apologize to Sushant Singh Rajput's family as many times they have heard the actor’s name in our debate.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में इनसाइडर्स और आउटसाइडर्स की बहस छाई हुई है. कंगना रनौत ने अपने हालिया इंटरव्यू में सुशांत की मौत को एक प्लान्ड मर्डर बता दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर जैसे सितारों को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहते हुए उन्हें चापलूस कह डाला था. इसके जवाब में तापसी और स्वरा ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं और तीनों अभिनेत्रियों के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला था.

#SushantSingh #SushantSinghFamily #SwaraBhaskar